मीरजापुर: जिले के सभी ग्राम पंचायतों में टेंडर से होने वाले कार्यों के भुगतान पर शासन ने रोक लगा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी बालेधर दुबे ने सभी एडीओ पंचायत को जारी पत्र में आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। इस आदेश से ग्राम पंचायतों में हड़कंप है।
लालगंज: ग्राम पंचायतों द्वारा टेंडर निर्गत करने, भुगतान करने एवं संविदा आउट सोर्सिंग के आधार पर नियुक्ति पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। मुख्य सचिव शासन के 31 मार्च 2017 को पारित आदेश का हवाला देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को पत्र लिखा है। ग्यारह मार्च के बाद किए गये भुगतान आदि के बारे में शासन को सूचित करने को कहा गया है। इस आदेश के बाद से ही ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्य बंद हो गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया यह आदेश शौचालयों के निर्माण पर प्रभावी नहीं होगा। स्वच्छता अभियान चलता रहेगा।