दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली समेत देशभर के तकरीबन एक करोड़ लोगों की बैंक डिटेल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड डिटेल, फेसबुक और व्हाट्सएप डाटा लीक कर चुके थे. आरोपी इस गोपनीय जानकारी को बहुत काम दामों पर बेच रहे थे. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है.
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि लोगों की गोपनीय जानकारी लीक करने का ये गोरखधंधा बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा था. डीसीपी ने बताया, ग्रेटर कैलाश में रहने वाली एक महिला के क्रेडिट कार्ड से 1.46 लाख रुपये गायब होने के मामले की जांच के दौरान इस गिरोह का खुलासा हुआ.
डीसीपी ने गिरोह के तौर-तरीकों को उजागर करते हुए बताया कि यह लोग बैंक कर्मचारियों और कॉल सेंटर्स की मदद से लोगों से उनकी गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते थे. जिसके बाद यह लोग महत्वपूर्ण जानकारी को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे. डीसीपी के अनुसार, यह लोग 20 हजार रुपये में 50 हजार लोगों की जानकारी मुहैया करवाते थे यानी 40 पैसे में एक आदमी की डिटेल.
पुलिस की मानें तो गिरोह का मास्टरमाइंड पूरन गुप्ता अब तक तकरीबन एक करोड़ लोगों की जानकारियां बेच चुका है. इस जानकारी में डेबिट-क्रेडिट कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर आदि गोपनीय जानकारी शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि मुंबई के किसी शख्स ने पूरन से यह डाटा खरीदा है. फिलहाल पुलिस पूरन से उस खरीददार का पता लगा रही है.
कैसे काम करता है गिरोह
ठगी करने वाले शख्स बैंक कर्मचारियों की मदद से लोगों को फोन कर उनके कार्ड का सीवीवी नंबर और ओटीपी शेयर करने के लिए कहते हैं. जिसके बाद वह लोग उनके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर घर बैठे-बैठे उन्हें ठग लेते हैं.
बैंक कर्मचारी बनकर करते थे फोन
आरोपी बैंक कर्मचारी बनकर फोन करने के बाद दूसरी तरफ से बोल रहे शख्स से उसके डेबिट-क्रेडिट कार्ड नंबर की डिटेल , सीवीवी, पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, घर का पता, फेसबुक-वॉट्सएप आदि की डिटेल ले लेते थे.
कमाई के हिसाब से बनाते थे फाइल
आरोपियों ने लोगों की डिटेल हासिल करने के बाद उन्हें कई कैटेगरी में बांटा हुआ था. दरअसल आरोपियों के पास बुजुर्गों की अलग फाइल, 5 लाख के कम कमाने वालों की अलग फाइल, ज्यादा आमदनी वालों की अलग फाइल, स्कॉलरशिप पाने वालों की अलग फाइल, महिलाओं और कम पढ़े-लिखे लोगों की अलग फाइल साथ ही लोगों के प्रोफेशन के हिसाब से भी ये बदमाश अलग फाइलें बनाते थे.