उत्तराखंड के हल्द्वानी के बाजार में प्लास्टिक के चावल बेचे जाने का मामला सामने आया है. लोगों का कहना है कि इस चावल को पकाने के बाद इसका स्वाद चावल जैसा नहीं लगता है.
दिलचस्प बात यह है कि मामला सामने आने के बाद जगह-जगह बच्चे ऐसे चावल से गेंद बनाकर खेलते नजर आए.
खाने की चीजों में प्लास्टिक के उपयोग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले देश के अलग-अलग हिस्से में प्लास्टिक के अंडे और बंदगोभी बेचे जाने की खबरें सामने आई थीं.
डॉक्टरों के मुताबिक, प्लास्टिक के चावल लगातार खाने से कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है.