(नीरज त्यागी, NTI न्यूज़ व्यूरो, केदारनाथ )
आज उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इस शुभ क्षण के साक्षी बनने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा के धाम पधार चुके हैं। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पीएम ने MI 17 से उड़ान भरी।

प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार के द्वारः
- पीएम मोदी मंदिर के गर्भगृह में कर रहे हैं रुद्राभिषेक।
- प्रधान पुजारी बागेश लिंग और प्रधानमंत्री के पुजारी प्रवीन तिवारी ने पीएम की विशेष पूजा की।
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद।
- पीएम मोदी को श्री बदरी-केदार मंदिर समिति ने शॉल भेंट किया।
- पीएम से पहले मुख्य सचिव एस रामास्वामी पहुंचे मंदिर।
- भक्तों को फिलहाल दर्शन करने से रोका गया है। जबतक पीएम दर्शन नहीं करेंगे, कोई भक्त दर्शन नहीं करेगा।
- भक्तों को मंदिर से पहले रोका गया।
पीएम का कार्यक्रम हुआ थोड़ा सा लेट हो गया। पीएम को 7 बजकर 25 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचना था लेकिन वो 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे। राज्यपाल केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मिनिस्टर मदन कौशिक ने एयरपोर्ट पर PM का स्वागत किया। जिसके बाद एमआई 17 से पीएम ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी।

बदरी-केदार मंदिर समिति की पूरी तैयारी
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए श्री बदरी-केदार मंदिर समिति ने भी अपनी कार्ययोजना तैयार कर दी है। पीएम की यात्रा के दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति आधा घंटे तक धाम में विशेष अर्चना करेगी और पीएम के दर्शन के बाद उपहार के तौर पर केदारनाथ भगवान की रुद्राक्ष की माला स्थानीय प्रसाद और श्री केदार भगवान का मोमेन्टो प्रधानमंत्री मोदी को दिया जायेगा।

मोदी करेंगे विशेष पूजा
तिवारी कहते हैं कि यह उनका सौभाग्य कि उन्हें पीएम मोदी की पूजा करने का अवसर प्रदान हो रहा है। उनकी मानें तो वे प्रधानमंत्री के घर भी गये हैं और पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के भाई भी केदारनाथ धाम आये थे।
सुरक्षित यात्रा का संदेश
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर यहां के स्थानीय व्यापारियों से लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों को उम्मीद है कि आपदाग्रस्त इस पूरे इलाके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सौगात देंगे। लोगों को यह भी उम्मीद है कि बाबा के धाम में आकर मोदी कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। पीएम का ये दौरा इस मायने से भी खास माना जा रहा कि इससे श्रद्धालुओं का उत्साह को बढ़ेगा ही साथ ही देश-विदेश के श्रद्धालुओं में सुरक्षित यात्रा का संदेश भी जाएगा।
गढ़वाली व्यंजनों से होगा स्वागत
सबसे खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उत्तराखंड दौरे पर आएंगे तो उनके खाने-पीने से लेकर उनके स्वागत की विशेष तैयारियों की गई हैं। पीएम मोदी के लिए खास तौर पर है गढ़वाली व्यंजनों की लिस्ट तैयार की जा रही है। मोदी यहां पर आकर झिंघोरे की खीर खाएंगे साथ ही उनके लिए मंडवे के आटे की रोटी बनाई जाएंगी। पीएम को उन व्यंजनों से रू-ब-रू करवाया जाएगा जो यहां की पहचान रखते हैं।