रुद्रपुर : चोर तो चोर उनके सरपरस्तों को भी पुलभटटा पुलिस ने माफी दे दी। वाहनों से डीजल चोरी करने के इस मामले में एक वाहन चालक ने दो चोरों को पुलिस के सुपुर्द किया था। उन्होंने सिरौली कला के उन लोगों के नाम भी पुलिस को बताए थे, जो उनसे चोरी का डीजल खरीदते हैं। वाहन चालक को कुछ रकम देकर टहलाने के बाद पुलिस ने चोर तो छोड़ ही दिए, तेल खरीदने वालों को भी अभयदान दे दिया।
पुलिस के अजब-गजब कारनामे देखने हों तो किच्छा के सिरौली कला गांव का ताजा मामला काफी है। यहां के कुछ प्रतिष्ठित लोगों का नाम डीजल चोरी में सामने आया तो पुलिस मैनेज करने में लग गई। शिकायत कर डीजल चोरों को पकड़वाने वाले दो लोगों को भी छोड़ दिया गया। ये दोनों सिरौली कला में खड़े होने वाले बस, ट्रक और डंपर से डीजल चोरी कर प्रतिष्ठित लोगों को बेचते थे। यह क्रम काफी दिनों से चला आ रहा था।
आए दिन इसकी शिकायत भी होती थी लेकिन हर बार नजर अंदाज कर दिया जाता था। एक वाहन चालक ने रंगे-हाथों पकड़ा तो पूछताछ में लोगों ने लंबे समय से डीजल चोरी करने की बात स्वीकारी। उसने क्षेत्र के लोगों के नाम भी पुलिस को बताए। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने दोनों चोरों को छोड़ दिया, साथ ही उन लोगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जो चोरी का डीजल खरीदते थे। वहीं शिकायतकर्ता वाहन चालक को कुछ रकम दिलाकर चलता कर दिया गया। इस घटना की क्षेत्र में चर्चाएं हैं।