(अरविन्द थपलियाल, NTI न्यूज़ ब्यूरो, उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी में अभी भी शवों के मिलने और रेस्क्यू ऑपरेशन का सिलसिला जारी है। हादसे को अभी चंद घंटे ही बीते हैं कि ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल अपने जन्मदिन का जश्न धूमधाम से जगह-जगह मना रहे हैं।
सुबह से ही विधानसभा अध्यक्ष की फेसबुक वॉल पर लगातार उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपडेट हो रही हैं। विधायक जी ये भी बता रहे हैं कि उन्होंने कौन सा केक कितना खाया है। कार्यकर्ताओं और परिवार के बीच जन्मदिन का ये सिलसिला सुबह से ही जारी है।
कहते हैं जब पड़ोस में किसी के यहां मौत हो जाती है तो दूसरे घर मे खाना तक नहीं बनता लेकिन प्रदेश के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से गम के माहौल के बीच संवेदनशीलता की उम्मीद तो रखी ही जा सकती है।