यूपी के बेइमान अफसरों के लिए बुरे दिनों की शुरुआत बस होने ही वाली है. योगी आदित्यनाथ ने ऐसे अफसरों की हिट लिस्ट तैयार कर ली है जो राजनीतिक संरक्षण की आड़ में रेवड़ियां बटोरी. अब ऐसे अफसर नपने वाले हैं. दरअसल योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के लिए बिसात बिछा दी है. कौन काबिल है, कौन नाकाबिल, कौन साफ-सूथरा है और किसका दामन दागदार. ये सब तय हो चुका है. अफसरों की हिट लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस सामूहिक तबादले का फरमान आने वाला है.
– इस लिस्ट में अफसरों की तीन तरह की कैटेगरी बनाई गई है.
– पहली कैटेगरी में ईमानदार और साफ-सूथरी छवि वाले अफसरों को रखा गया है.
– ये उन अफसरों की लिस्ट है, जिसे आने वाले दिनों में योगी आदित्यनाथ अहम और चुनिंदा पदों की जिम्मेदारी दे सकते हैं.
– दूसरी लिस्ट ऐसे अफसरों की है जो लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात हैं.
– इनके बारे में सरकार की ऐसी धारणा है कि इन्हें राजनीतिक संरक्षण के चलते अब तक नहीं छेड़ा गया.
– तीसरी लिस्ट उन अफसरों की है जिन पर गाज गिरना तय है. इस लिस्ट में भ्रष्टाचार के आरोपी और निकम्मे अफसरों के नाम हैं.
– खबर ये भी है कि आदित्यनाथ के सामूहिक तबादले की जद में डीजीपी, होम सेक्रेटरी, चीफ सेक्रेटरी भी आ सकते हैं.
– आला अफसरों के साथ ही बड़े पैमाने पर डीएम, एसएसपी, एसपी भी बदले जायेंगे.