पांच शहरों में हर दिन बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोज बदले जाएंगे. सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फिलहाल पांच शहरों से इसकी शुरुआत करने जा रही है. एक मई से पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे. मौजूदा समय में तेल कंपनियां हर 15 दिन में कीमतों की समीक्षा करती हैं.
शेयर और सोने-चांदी की तरह रोज बदलेंगी कीमतें
सरकार ने ये फैसला सरकारी कंपनियों भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पैट्रोलियम की मांग पर लिया है. तीनों कंपनियों का देश में ईंधन के खुदरा बाजार के 95 फीसदी पर कब्जा है. पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय किए जाने के लिये सरकार की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है. जानकारी के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट को 1 मई से देश के पांच शहरों में लागू किया जाएगा.
एक मई से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
इन तीनों ऑयल कंपनियों के इन पांच शहरों में 200 पेट्रोल पंप हैं, जहां पर एक मई से रोजाना बदली दरों पर पेट्रोलियम उत्पाद मिलेंगे. अगर यह पायलट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो ये कंपनियां पूरे देश में इसे लागू करने पर विचार करेंगी.