एक बार फिर बिहार की राजधानी पटना सुर्खियों में हैं, इस बार वजह भी ख़ास है। जहां देश में धार्मिक आस्था और इतिहास के नाम पर सड़कों पर संग्राम छिड़ा हुआ है वहीं पटना में विद्या की देवी मां सरस्वती के नाम पर रात भर बार बालाएं ठुमके लगाती रहीं और विद्यार्थी कहे जाने वाले उनके साथ ताल से ताल मिलाते रहे।
मामला पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज के हॉस्टल का है. जहां सरस्वती पूजा के नाम पर रात भर अश्लील नाच परोसा गया. इन अश्लील गानों और डांस पर तथाकथित विद्यार्थी रातभर हंगामा करते रहे और बार गर्ल्स के साथ अश्लील डांस पर अश्लीलता की हदें पार करते रहे
इस तथाकथित देवी जागरण का वीडियो वायरल हुआ तो सूबे की सियासत भी गरमा गई. इस अश्लील डांस का आयोजन करने वाले छात्र हॉस्टल छोड़कर फरार हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस अश्लील डांस प्रोग्राम के दौरान बिहार पुलिस के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और डांस के मजे ले रहे थे।
जब वीडियो वायरल हुआ तो पटना यूनिवर्सिटी के वाईस-चांसलर रासबिहारी सिंह ने तुरत एक्शन लेते हुए इस पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दे दिये हैं. उनका कहना है कि जब छात्र यह स्टेज बनवा रहे थे तभी उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने इस मामले में पूछताछ भी की थी।
उनका कहना है कि छात्रों ने उन्हें धोखा दिया है और झूठ बोला कि सरस्वती पूजा के लिए देवी जागरण करवा रहे हैं. वीसी का कहना है कि उन्हें दुःख है कि छात्रों ने उन्हें धोखा दिया और इस तरह की अश्लीलता परोसी. उन्होंने प्रिंसिपल, प्रॉक्टर और हास्टल के वार्डेन से पूछताछ की बात कही.
उन्होंने भरोसा दिलया है कि दोषी छात्रों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इस अश्लील आयोजन की जांच पीरबहोर थाने की पुलिस को दी गई है और पुलिस हॉस्टल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार छात्र हॉस्टल छोड़कर फरार हो चुके हैं।