दवा दुकान से ब्लड बैग मिलने से औषधि नियंत्रण विभाग भी सकते में है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर की आड़ में खून का अवैध कारोबार होता था। फिलहाल, पुलिस दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस खेल में बड़े लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदार के पास ब्लड बैग कहां से आया और कौन-कौन लोग इस खेल में शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।
