फतेहपुर: मौसम के अच्छे संकेत से गदगद किसानों के बीच फतेहपुर जिले में रेलवे की मनमानी से किसानों के बीच तबाही मच गई हैरेल कारीडोर निर्माण में ठेकेदारों द्वारा जल निकासी में समुचित व्यवस्था नही किये जाने से दो दर्जन से अधिक गावो की करीब दस हजार बीघा खेतो में पानी भर गया धान की रोपाई कर चुके सैकड़ो किसानों की फसल डूब गई जिससे किसान परेशान है.
मुआवजे की माग कर रहे है किसानों द्वारा कड़ा रुख अपनाने के बाद निर्माण कार्य मे लगी जी एम आर कम्पनी के अफसर भी मौके पर गए लेकिन समस्या का कोई भी हल नही निकल सका है..
आप को बता दें कि दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग को चौड़ीकरण किये जाने का काम किया जा रहा जिसके तहत रेल कॉरिडोर के निर्माण की जिम्मेदारी जीएमआर कम्पनी को सोपी गई है निर्माण कार्य में फतेहपुर जिले के थरियांव थाने के एकारी गांव के पास फ़ॉर लेन का जंक्शन बनाया जा रहा है . निर्माण कार्य मे जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के बाद बारिश से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गयी.
किसानों की मानें तो वो पूरी तरह से बर्बाद हो चुके है उनकी पूरी फसल चौपट हो चुकी है यदि उनको इसकी भरपाई नही की जाती तो वो वह रेल कॉरिडोर के इस निर्माण कार्य को पूरी तरह से बंद करा देंगे…