रेल से सफर करना अच्छा लगता है, लेकिन टिकट कंफर्म न हो तो पूरा मजा खराब हो जाता है. कभी कभी आपातकालीन स्थिति में भी यात्रा करनी होती है, लेकिन कंफर्म टिकट न मिलने से परेशानी बढ़ जाती है. अब कंफर्म टिकट को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी राहत मिलने वाली है. भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट को ठीक करने के लिए बनाए गए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम के परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.
एआई मॉड्यूल ने कैसे किया काम?
परीक्षण के दौरान एआई की मदद से कई पैटर्न का पता लगया गया. जैसे यात्रियों ने टिकट कैसे बुक किया और टिकट के लिए कितनी दूरी की डेस्टिनेशन चुनी. साथ ही देखा गया कियात्रा अवधि के कितने हिस्से में कौन सी सीटें खाली रहीं.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे मई-जून की छुट्टियों की अवधि से पहले इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम के परीक्षण को पूरा करना चाहता था. क्योंकि इस दौरान कन्फर्म टिकटों की मांग सबसे ज्यादा होती है और बड़ी संख्या में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाते.