जोशीमठ में रात भर हुई बारिश के बाद अब भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई है. पहले ही भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ में हो रही बारिश और बर्फबारी कई मुसीबतें ला सकती है. बारिश और बर्फबारी से जोशीमठ के भू-धंसाव वाले इलाकों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं. उत्तराखंड मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य में 24 से 27 जनवरी को भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया था. राज्य मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में 24 से 27 जनवरी को मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
राज्य मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 24 जनवरी से 27 जनवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.राज्य मौसम केंद्र ने बताया कि, 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी ,चमोली,पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है.
होटल के बाद अब असुरक्षित घरों को तोड़ने का आदेश
जोशीमठ में असुरक्षित घोषित एक और भवन तोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है. यह भवन जोशीमठ नगर पालिका के वार्ड नंबर-7 के दिनेश लाल का है जिन्होंने भूधंसाव के कारण असुरक्षित हो गए अपने मकान के ध्वस्तीकरण के लिए लिखित सहमति दे दी थी. इससे पहले, असुरक्षित घोषित दो होटलों, दो निजी भवनों तथा लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले को नोडल एजेंसी केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की तकनीकी निगरानी में वैज्ञानिक तरीके से तोड़े जाने की कार्रवाई चल रही है.
जोशीमठ पर रिपोर्ट आते ही आगे की योजना पर होगा काम: धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि जोशीमठ में भूधंसाव के कारणों को लेकर सभी तकनीकी संस्थानों की रिपोर्ट आते ही आगे की योजना पर तेजी से कार्य किया जाएगा. इसके अलावा विस्थापन के संबंध में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को जोशीमठ के लोगों से सुझाव लेकर जल्द सरकार को रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है.