उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद भी प्रेमचन्द्र अग्रवाल ऋषिकेश भाजपा के बागियों पर अभी तक हमलावर हैं. वे चुनाव के दौरान बागियों की हरकतों को अब तक भुला नहीं पा रहे हैं. अग्रवाल ने देहरादून जिले के ऋषिकेश की कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में जनता मिलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष बनने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के बागी नेताओं ने अगर उनको हराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे नहीं अपनाए होते, तो ऋषिकेश विधानसभा सीट इतनी चर्चाओं में न आती.
अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के बागियों ने जो हथकंडे अपनाए, उनके कारण बनीं विपरीत परस्थितियों में उन्होंने चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि उनके झंडे, बैनर, पोस्टर फाड़े गए. उनके कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया. उन्हें लालच देकर तोड़ने की कोशिश की गई. इन स्थितियों के बावजूद वे चुनाव जीते. इसीलिए पार्टी हाईकमान ने बीजेपी के सीनियर विधायकों को छोड़ उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पार्टी के ऐसे कई विधायक हैं, जो आठ बार, पांच बार और चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, जबकि उन्होंने तीसरी बार चुनाव जीता है. इसके बावजूद पार्टी हाईकमान ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया है. इसके लिए वे पार्टी हाईकमान का धन्यवाद देते हैं. वे क्षेत्र की जनता का भी धन्यवाद देते हैं, जिसने उन्हें तीसरी बार विधायक बनाया है.