हॉट मिक्स से चकाचक होंगी खिर्सू और थलीसैंण क्षेत्र की सड़कें, बजट हुआ जारी

श्रीनगर: विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खिर्सू एवं थलीसैंण ब्लॉक की कच्ची सड़कों के हॉट मिक्स होने का रास्ता साफ हो गया है. इन ब्लॉकों की लगभग 29 किलोमीटर लंबी 3 सड़कों के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए की धनराशि रिलीज कर दी है. जल्द इन सड़कों पर हॉट मिक्स का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया है. लोगों का कहना है कि मार्ग दुरुस्त होने से उनका सफर आसान होगा और लोग तय समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

मार्ग दुरुस्त होने से लोगों को मिलेगी सहूलियत
 श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों को बेहतर करने के कार्य में जुटी हुई है. इसी कड़ी में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में नवीन सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृढ़ीकरण का काम किया जाना है. पहले चरण में खिर्सू ब्लॉक की दो सड़कें, जबकि थलीसैंण ब्लॉक की एक सड़क को हॉट मिक्स किया जाना है. इसके लिये शासन स्तर से लगभग 20 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है.

इन मार्गों का होगा कायाकल्प

 डॉ. धन सिंह रावत रावत ने बताया कि खिर्सू ब्लॉक के अंतर्गत 9.76 किलोमीटर की खंडाह-ढामकेश्वर-भेलगढ़-कठुली मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 668 लाख रुपए, इसके साथ साथ 7.69 किलोमीटर के चौबट्टाखाल-हुल्कीखाल से कठुली मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 548 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है. जबकि इसी तरह थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत 11.35 किलोमीटर के चौखाल-जसपुरखाल-भंडेली मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 759 लाख की धनराशि जारी की गई है. धन सिंह रावत ने कहा कि तीनों सड़कों का जल्द निर्माण पीएमजीएसवाई करेगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful