(देहरादून ) ए आर एस पी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद् आई. सी. सी. आर. , विदेश मंत्रालय के सहयोग से दिनाँक 22 अप्रैल 2017 को आई. सी. सी. आर. भवन, कोलकता में एक दिवसीय अन्तराष्ट्रीय विचार गोष्ठि का आयोजन करने जा रही है। आतंकवाद का अभिशाप, तथा भारत एवं विश्व पर उसका दुष्प्रभाव शीर्षक से आयोजित इस गोष्ठि में विषय के नामी विद्वान अपना पक्ष रखेंगे।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक मा. इन्द्रेश जी , नैनीताल से सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी, किंग्स कॉलेज- लंदन के सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ प्रोफेसर हर्ष पंत, पूर्व राजनयिक तथा उत्तराखंड प्रवासी मंच के श्री मनीष उप्रेती F.R.A.S. कश्मीर मामलों के जानकर श्री सुशील पण्डित , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामेश्वर चौरसिया एवं अंतराष्ट्रीय संबंधों के अन्य प्रतिष्ठित विशेषज्ञ इस विचार गोष्ठि को संबोधित करेंगे ।
न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ इंडिया से बात करते हुए उत्तराखंड प्रवासी मंच के अध्यक्ष श्री गोपाल रावत ने कहा- हमें गर्व है कि आज उत्तराखंड के लोग राष्ट्र निर्माण में अग्रणी रूप से कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ,राष्ट्रीय सूरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, भारतीय सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, एयर इंडिया के निदेशक अश्विनी लोहनी तथा देवभूमि उत्तराखंड के अन्य लोग निःस्वार्थ भाव से राष्ट्रनिर्माण में प्रयासरत हैं । आतंकवाद पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय गोष्टी को संबोधित करने वाले प्रोफेसर हर्ष पंत भी उत्तराखंड से हैं तथा श्री मनीष उप्रेती एफ.आर.ए.एस. उत्तराखंड प्रवासी मंच का अभिन्न अंग हैं।
प्रवासी मंच के उपाध्यक्ष श्री राकेश रावत ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए राष्ट्र का आर्थिक और सैन्य सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है। हमारा प्रवासी मंच गौ,गंगा,गीता,गांव और गरीब की सेवा के लिए समर्पित है। हमारे सामाजिक अभियान जैसे कि उत्तराखंड फ्रेश, न केवल उत्तराखण्ड के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रहे हैं बल्कि राज्य के सीमान्त क्षेत्रों से पलायन रोकने का यह हमारा प्रयास है। जब तक हमारी सीमा सुरक्षित रहेगी, तब तक भारत की तरफ कोई आँख उठा कर नहीं देख सकता। उत्तराखंड को सक्षम और संपन्न बनाना, भारत को समर्थ और शक्तिशाली बनाने की तरफ़ हमारी कोशिश है।