सतपुली में एक बार फिर दो समुदायों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी जनपद के सतपुली कस्बे में बछिया से दुष्कर्म कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर धुन दिया। इसके बाद विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया और थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। यही नहीं, गुस्साई भीड़ ने दो दुकानों का सामान सड़क पर फेंक दिया। इस घटना को लेकर कस्बे में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के सतपुली में बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक शाह आलम, दुधारखाल तिराहा में बालेश्वर चौधरी की गोशाला में घुसा और बछिया से दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान गोशाला स्वामी बालेश्वर चौधरी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। शोर मचने पर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। बछिया से दुष्कर्म कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर धुन दिया।
इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही भीड़ कोतवाली पहुंच गई और जोरदार प्रर्दशन किया। लोगों का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को शहर से बाहर किया जाए।
गुस्साई भीड़ ने दो दुकानों का सामान सड़क में फेंक दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को मौके से हटाया। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई।