श्रीनगर: कश्मीर घाटी में अलगावादियों की ओर से आहूत हड़ताल की वजह से आज जनजीवन प्रभावित हुआ। अलगाववादियों ने गुरूवार को कुपवाड़ा में सैन्य शिविर पर आतंकियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों की गोलीबारी में असैन्य व्यक्ति की मौत का विरोध करने के लिए हड़ताल की अपील की है। अधिकांश दुकानें, अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान और ईंधन स्टेशन बंद रहे। सार्वजनिक परिवहन के वाहन कम संख्या में दिखे लेकिन निजी कारें, कैब्स और ऑटो रिक्शा शहर के कई इलाकों में सामान्य तौर पर चल रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि साप्ताहिक बाजार खुला रहा, क्योंकि कई दुकानदारों ने शहर के मध्य में स्थित लाल चौक के पास टीआरसी चौक-बटमालू में दुकानों को लगाया। उन्होंने कहा कि हड़ताल का असर छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिक लग रहा है। इस तरह की रपटें घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों से भी मिलीं।