वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक युवक ने मां काली को प्रसन्न करने के इरादे से अपनी मां का सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के बड़ाबाजार इलाके के बामू गांव में हुई. यहां रहने वाले नारायण महतो (28) ने अपनी मां फूली महतो का सिर तलवार से कलम कर दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी पूजापाठ और धार्मिक गतिविधियों में बहुत अधिक सक्रिय रहता था. उसने अपराध कबूल कर लिया है.
थाना प्रभारी सुशांत कुमार चटर्जी ने बताया कि आरोपी के बयान में असंगति पाई गई है. यह साफ नहीं है कि उसने यह अपराध क्यों किया. उसकी शादी नहीं हुई थी. इस बात को लेकर उसे अपनी मां से शिकायत थी. उसने यह भी कहा कि वह दो मांओं, एक उसकी अपनी मां और एक मां काली, के बीच में किसी एक को चुनने के लिए बाध्य था.