माफिया डॉन अतीक के बेटे की दरिंदगी देखकर रूह कांप जाएगी

प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। इसमें असद एक युवक को बंधक बनाकर रखा हुआ है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि वह लोगों को अपने पिता के ऑफिस में लाकर उसके साथ मारपीट करता था। वहां पर एक टॉर्चर रूम बनाया गया था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि असद अहमद और उसके साथी युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। बंधक बनाए गए युवक के सारे कपड़े निकाल कर उसकी पिटाई की गई। असद के एक साथी को उसका पेंट भी खींचते देखा जा सकता है। युवक असद और उसके साथियों के हाथ जोड़ता है, इसके बाद भी उसे रहम की भीख नहीं मिलती। इस वीडियो के सामने आने के बाद असद अहमद का खौफनाक चेहरा सामने आया है।

मोबाइल से वीडियो आया सामने

असद अहमद को लोगों को टॉर्चर करने में मजा आता था। वह विरोधियों को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करता था। असद की बात नहीं मानने वालों को गंभीर यातनाएं दी जाती थीं। वायरल वीडियो दो साल पहले का बताया जा रहा है। किसी बात को लेकर असद का युवक के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद उसे पकड़ कर अतीक के दफ्तर के टॉर्चर रूम में लाया गया। वहां उसे गंभीर यातनाएं दी गई। सबसे बड़ी बात यह है कि असद ने इस यातना का वीडियो शूट किया। एसटीएफ की ओर से उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद के मोबाइल फोन को जब्त किया गया था। इससे कई वीडियो और सबूत सामने आए हैं।

उमेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी

असद अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाया गया था। वह शूटरों को लीड कर रहा था। अतीक अहमद के बेटे के खौफनाक चेहरे को इस कांड में देखा गया। वह बेरहमी से उमेश पाल और उनके दोनों सरकारी गनरों पर गोली बरसाता दिखा था। झांसी के पास 13 अप्रैल को असद अहमद और मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर कर दिया गया। ताजा वीडियो जो सामने आया है, उसमें 19 जनवरी 2021 की तारीख लिखी दिख रही है।

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful