एक्टर अभय देओल ने गोरेपन का दावा करते प्रोडक्ट्स का प्रचार करने वाले अपनी ही बिरादरी के लोगों को आड़े हाथों लिया है. ऐसे में अभय देओल ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के साथ ही फिल्म ‘आयशा’ की अपनी को-स्टार सोनम कपूर को भी नहीं बख्शा है. दरअसल अभय ने ऐसे कई प्रिंट विज्ञापनों को फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें बॉलीवुड स्टार्स फेयरनेस प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं. अभय देओल ने बुधवार को फेसबुक पर लगातार पोस्ट कर अपने कई साथियों के ‘गैरजिम्मेदार’ होने के सबूत सामने रखे हैं. ‘देव डी’ और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में नजर आ चुके अभय ने अपनी इन पोस्ट में फोटो के साथ ही विज्ञापन किए जाने वाले प्रोडक्ट और विज्ञापन के तरीके पर तीखी टिप्पणी की है.
अभय देओल ने अपने एक पोस्ट में जॉन अब्राहिम का एक विज्ञापन पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने एक शेडकार्ड पकड़ रखा है. अभय ने अपने इस पोस्ट की शुरुआत में लिखा, ‘हम एक नस्ली देश नहीं हैं! मैं आपको साबित करता हूं. इस फोटो में जॉन अब्राहम ने एक शेडकार्ड पकड़ रखा है जिसमें सफेद से डार्क होते शेड्स हैं. आप देख सकते हैं कि वह डार्क स्किन का भी प्रोमिस कर सकते थे लेकिन वह आपको इसके लिए नहीं दिखा रहे हैं.’