चंदौली के मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह से दस दिन पहले बदमाश सुजीत ने 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। सुजीत को कल एसटीएफ ने गिरफ्तार कर चंदौली पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया गया है कि साधाना सिंह ने दस करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर वाराणसी एसटीएफ की टीम इंस्पेक्टर विपिन राय के नेतृत्व में इस मामले के खुलासे में लगी थी।
सुजीत नामक जिस बंदमाश को रंगदारी मांगने के मामले में पकड़ा गया है, उसने शातिराना तरीके से अपने एक दोस्त को लेन-देन के विवाद में इस मामले में फंसाने की कोशिश की थी और अपने उसी दोस्त की आईडी पर सिम लेकर, चोरी के मोबाइल का प्रयोग, साधना सिंह को धमकी देने में कर रहा था। उसने बताया कि ,उसकी मंशा अपने दोस्त को रंगदारी के मामले में फंसाने की थी और इसीलिए उसने ये कृत्य किया था, लेकिन एसटीएफ ने उसकी साजिश का खुलासा करते हुए उसको पकड़ लिया। एसटीएफ की टीम ने चंदौली पुलिस के सहयोग से उसको धर दबोचा।