राष्ट्रवादी चैनल सुदर्शन न्यूज़ के संपादक और सीएमडी सुरेश चव्हाणके को दो समुदायों के बीच तनाव फैलाने, अफवाह फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस ने उन्हें बुधवार रात लखनऊ से संभल के लिये रवाना होने से पहले गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ संभल में आईपीसी की धारा 153ए, 259ए और 505 (1ए) के तहत मामला दर्ज है. जबकि सुरेश चव्हाणके अपने खिलाफ दर्ज़ एफआईआर को निराधार बता रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि यूपी पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों से लखनऊ में रोक लिया है.
सुरेश चव्हाणके पर अपने चैनल में प्रसारित भ्रामक खबरों के ज़रिये सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप है. उन्होंने 13 अप्रैल को संभल में एक समुदाय के धार्मिक स्थल में जल चढ़ाने का एलान किया था. इसके विरोध में एक स्थानीय कांग्रेसी नेता इतरत हुसैन बाबर ने चव्हाणके को संभल आने पर उन पर हमला करने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने खुद को शहर की जामा मस्जिद का इमाम बताने वाले बाबर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. सुरेश चव्हाणके की गिरफ्तारी के बाद शहर में तनाव के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जामा मस्जिद के तीनों गेटों पर तीन क्षेत्राधिकारी समेत पीएसी तैनात की गई है. गुरुवार को मस्जिद के आसपास की दुकानें तो पूरी तरह बंद रहीं लेकिन बाजार सामान्य रूप से खुला.