शनिवार सुबह 9 बजे केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु हेलीकाप्टर से विश्व विख्यात बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचे। कुद देर बाबा की पूजा-अर्चना करने के बाद रेल मंत्री श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होंगी।
प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम आने से देश-विदेश में यात्रा को लेकर अच्छा संदेश गया है। आपदा के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
रेल लाइन के सर्वे के लिए 120 करोड़ स्वीकृत
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को रेल मार्ग से जोड़ने के लिये रेल लाइन की सर्वे कराने के लिये 120 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। शीघ्र ही रेल लाइन का सर्वे पूरा होने के बाद रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू होगा। चारधामों के रेल मार्ग से जुड़ने के बाद यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि रेल मार्ग के किनारे पांच लाख पेड़ भी लगाएंगे जाएंगे।
इतिहास में दर्ज होगा आज का दिन
गौर हो कि आज का दिन उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज होगा। ये पहली बार होगा कि पहाड़ों तक रेल पहुंचाने के लिए पहला कदम बढ़ाया जा रहा है। ये प्रोजेक्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।
चारों धामों को ट्रेन से जोड़ने का प्रोजेक्ट
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को विस्तार देते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के चारों धामों को ट्रेन से जोड़ने के लिए सर्वे कराने का फैसला लिया है। ये नरेंद्र मोदी का सपना था कि चारों धामों तक रेल पहुंचे। केंद्र की सत्ता में पहुंचने के साथ ही पीएम ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया था। इसके जिक्र वो अपने कई भाषणों में भी कर चुके हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि मोदी ने ये सपना आज नहीं बल्कि सालों पहले से देखा है।
पीएम मोदी ने 17 साल पहले देखा था सपना
करीब 17 साल पहले मोदी बदरीनाथ की यात्रा पर आए थे। तब उन्होंने ये सवाल उठाया था कि रेल आखिर बदरीनाथ तक क्यों नहीं आ सकती। ये बात का खुलासा खुद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया। आज सत्ता हाथ में आते ही मोदी ने अपने इस सपने को पूरा करने की ठानी। सीएम ने बताया कि उत्तराखंड के विकास का रोड मैप पीएम नरेंद्र मोदी के जेहन में तैयार है।
सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड को चारधाम तक रेल कनेक्टिविटी का बड़ा तोहफा दिया है। इससे राज्य को ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी।