दिल्ली एनसीआर में ऐसे ढोंगी तांत्रिक सक्रीय हैं, जो विज्ञापन के सहारे आपको धोखा दे रहे हैं. यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 ढोंगी तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है. ये मॉडर्न तांत्रिक पहले अखबारों में विज्ञापन देते थे और फिर इनके संपर्क में आने वालों को बेवकूफ बनाकर ठगी करते थे.
सभी आठ आरोपी गाजियाबाद से पकड़े गए हैं. ये ढोंगी तांत्रिक फोन पर ही लोगों को झांसा देते थे. आरोप है ये अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को उनकी समस्याएं दूर करने की बात कहते थे. जब शिकार इनके जाल में फंस जाता था, तो उससे अपने अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लिया करते थे. ऐसी ठगी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी.
साहिबाबाद पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से आठ ढोगीं तांत्रिक शामिल हैं. पुलिस अब इस गैंग से यह पता लगाने में जुटी है कि इनके तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं. पुलिस को शक है कि ये गैंग अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को चूना लगा चुका है.