टिहरी: जिले की नगर पंचायत लंबगांव में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की घोषणा पर लगभग दो करोड़ की पार्किंग बनकर तैयार हो गई है, मगर इसका इस्तेमाल लोग नहीं कर पा रहे हैं. पार्किंग लगभग 6 माह से बनकर तैयार है लेकिन इसे अभी तक नगर पंचायत लंबगांव के हैंड ओवर नहीं किया गया है. जिसके चलते इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
नगर पंचायत लंबगांव में यह बहुमंजिला पार्किंग है. तीन मंजिला भवन के कॉलम पड़े हुए हैं. छत केवल एक ही पड़ी हुई है. इस पार्किंग को बहुमंजिला ना बनाकर सिर्फ एक मंजिला ही बनाया गया है. जैसे तैसे डीपीआर को दरकिनार करके इसे तैयार किया गया है, फिर भी इसे लोगों के इस्तेमाल के लिए नहीं खोला जा रहा है. नगर पंचायत लंबगांव प्रतापनगर इलाके का केंद्र बिंदु है. हजारों गाड़ियों का यहां आवागमन होता है. जिसके कारण यहां रोज जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर इस पार्किंग को आम जनता के लिए खोल दिया जाता है तो लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
मामले में नगर पंचायत लंबगांव के अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला से बात की गई. उन्होंने कहा इस पार्किंग का निर्माण पेयजल निगम चंबा के द्वारा करवाया गया है. जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस पार्किंग के निर्माण पर 90% धनराशि खर्च हो चुकी है. 10% कार्य से होना बाकी है. जिसके बारे में पेयजल निगम चम्बा को बोल दिया गया है. जल्द से जल्द इस पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा किया जाये. जिसके बाद यह पार्किंग जनता को समर्पित की जाएगी.