मोदी सरकार का डिजिटल इंडिया सरकारी विभागों एंव भारत के लोगों को एक दूसरे के पास लाने की भारत सरकार की एक पहल है। लेकिन डिजिटल भारत द्वारा लोगों को पास लाने के लिए भारत में इंटरनेट क्नेक्टिविटी का अच्छा होना बहुत आवश्यक है। स्लो इंटरनेट की वजह से खी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इंटरनेट के अलावा अब ज्यादातर लोग वाईफाई का इस्तेमाल करने लगे है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वाईफाई की जगह अब लाईफाई ने ले ली है।
लाईफाई के बारे में बात करें तो यह एक ऐसी तकनीक है जो क्नेक्टिविटी के मामले में वाईफाई से 100 गुना ज्यादा तेज है। लाईफाई LED बल्ब के सहारे काम करता है। इस तकनीक में घर में लगा हुआ LED बल्ब हाई स्पीड डेटा ट्रांसमिट करता है। इसके लिए किसी वाईफाई या ब्रॉडबैंड की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो भारत सरकार इस टेक्नॉलॉजी की टेस्टिंग कर रही है। जिससे जल्द से जल्द इसे इस्तेमाल में लाया जाए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक IT मंत्रालय ने लाईफाई को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्ट किया है। इसकी क्नेक्टिविटी की रेंज वाईफाई से कई ज्यादा तेज है। इसकी खास बात यह है कि लाईफाई के जरिए आप 1 किलोमीटर तक के रेडियस तक इसे कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि अभी इस तकनीक के आने में काफी समय लगेगा। भारत में अभी हर जगह फाइबर बिछाकर क्नेक्टिविटी देने की समस्या है। सरकार चाहती है कि लाईफाई के जरिए उन इलाकों में कनेक्टिविटी मुहैय्या कराई जा सके जहां फाइबर के जरिए कनेक्टिविटी दे पाने में मुश्किल हो रही है।