गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही भी जारी है. भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचे राज्यपाल ने पहले परेड की सलामी ली. इसके बाद ठीक 11 बजे वंदेमातरम के बाद राज्यपाल के अभिभाषण साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक विधानसभा भवन के बाहर सीढ़ियों पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे.
15 मार्च को पेश होगा बजट: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा. 15 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार बजट पेश करेगी. इस बार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कोरोना काल के बाद राज्य का विकास एक तरह से ठप सा हो गया था. पर्यटन प्रदेश को धामी सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं.
बजट सत्र के मद्देनजर विपक्षी दलों ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया था. इसको देखते हुए विधानसभा के आसपास धारा 144 लगाई गई है. विधानसभा भवन से से 40 किलोमीटर दूर NH 109 पर शिमली के पास पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. हरीश रावत समेत तमाम विपक्षी नेता UKSSSC पेपर लीक, भर्ती घोटाला, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित कई मुदों को लेकर आज विधानसभा कूच करने की तैयारी में हैं.