चंडीगढ़ के सेक्टर 43 की जिला अदालत में बम होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है. चंडीगढ़ पुलिस को मिली एक चिट्ठी में बम से कोर्ट कॉम्पलेक्स को उड़ाने की बात कही गई है. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट कांपलेक्स को खाली करवा दिया है और कोर्ट परिसर में कॉम्बैट और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि बम स्क्वॉड को भी सूचना दे दी गई है. वो भी परिसर में पहुंचने वाले हैं.
