इलाहाबाद। कई बार ऐसा होता है कि परिवार केो दो या तीन सदस्यों का जन्मदिन एक ही तारीख को पड़ता है। लेकिन जरा सोचिए क्या हो जब परिवार के हर सदस्य का जन्मदिन एक ही तारीख को हो तो, यानी दादा, दादी, मां, पिता, चाचा-चाची, भाई-बहन कर किसी का जन्म एक ही तारीख को हुआ तो आप क्या करेंगे?
यकीन नहीं कर पा रहे हैं तो जरा इस रिपोर्ट को पढ़िए जहां एक परिवार या मुहल्ले का नहीं बल्कि पूरा गांव एक ही तारीख पर पैदा हुआ। जी हां इलाहाबाद के कंजासा गांव में हर किसी की जन्मतिथि 1 जनवरी ही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है? दरअसल गांव के हर शख्स के आधार कार्ड में उसकरे जन्मदिन का तारीख 1 जनवरी ही दर्ज है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव की आबादी 10 हजार हैं। लोगों को इस गड़बड़ी का पता उस वक्त चला जब सरकारी स्कूलों के अध्यापक छात्रों के आधार कार्ड नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए गए। जब उन्होंने रजिस्ट्रेशन शुरू किया तो पाया कि गांव के हर शख्स के आधार कार्ड में जन्म की तारीख पर एक ही तारीख लिखी है जो 1 जनवरी है। जिसके बाद लोगों ने आरोप लगाया कि पहले तो सबको आधार कार्ड के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा और जब आधार कार्ड बना तो उसमें ये गड़बड़ी हो गई,जिसे लेकर वो खुद को ठगा से महसूस कर रहे हैं।