देहरादून के गंगनहर कोतवाली इलाके के दौलतपुर गांव में सरकारी योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं के साथ लाखों की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई है.
दरअसल विजय नाम के एक ठग ने सरकारी योजना की स्कीम का लालच दिखाकर लोगों को लोन दिलवाने का भरोसा दिया. उसके बाद पांच लाख रुपए के लोन के एवज में उसने लोगों से 11-11 हजार रुपए की मांग की. आरोपी ने लोगों से पहचान पत्र और कई जरुरी दस्तावेज भी लिए ताकि लोगों को ठगी की भनक भी नहीं लग सके. झांसे में आकर लोगों ने पांच-पांच हजार रुपए एडवांस के बतौर दे भी दिए.
आक्रोशित महिलाओं ने इस मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली थाना में विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
महिलाओं ने बताया कि हमारे साथ बुरा हुआ है. ठग विजय हमसे हमारी मेहनत का पैसा उड़ा ले गया. हम महिलाओं ने ये राशि अपनी घरों के रोजमर्रे के खर्चों से बचाये थे. अब हम चाहते हैं कि पुलिस विजय के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और हमारे पैसों की रिकवरी शीघ्र कराए.