खुद को वो राजस्थान के रजवाड़े खानदान का बता कर लड़कियों और महिलाओं से दोस्ती बढ़ाता था. फिर उनके प्राइवेट फोटोज मांगता था. फिर उन्हीं तस्वीरों से महिलाओं को ब्लैकमेल किया करता था. ऐसी एकाध या दो-चार नहीं, बल्कि उसने 50 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाया. अब आरोपी टिकटॉक स्टार राजवीर सिंह उर्फ देवासी अरेस्ट हो गया है. एक पीड़िता ने उसकी शिकायत मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जाकर उसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला की शिकायत पर टिकटॉक स्टार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
निजी फोटोज से लड़कियों-महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला टिकटॉक स्टार
इसके बाद राजवीर उन लड़कियों और महिलाओं से निकटता बढ़ाता था. इसके बाद वो उनसे कुछ निजी तस्वीरें मांगा करता था. फिर जब वे इसे अपनी तस्वीरें भेज देती थीं. तो वह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देते हुए उनसे पैसे ऐंठता था. लड़कियों और महिलाओं को अपनी इज्जत बचाने के लिए उसका कहना मानना पड़ता था. लेकिन इन्हीं में से एक महिला ने हिम्मत करके गोरेगांव पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवा दी. अब वह अरेस्ट किया जा चुका है.
शिकायत करने वाली विवाहिता से ऐंठ चुका था 4 लाख, मांग बढ़ती रही
गोरेगांव में रहने वाली 30 साल की उम्र की जिस विवाहिता ने राजवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, उनसे भी वह प्राइवेट तस्वीरें वायरल करने धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था. बदनामी के डर से इस महिला ने उसे 4 लाख रुपए भी दिए. लेकिन जब उसकी डिमांड बंद नहीं हुए तो हार कर पीड़िता ने गोरेगांव पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.