बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश का कहर! कार डूबने से टेक्निकल एक्सपर्ट की मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु में तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ हुई भारी बारिश की वजह से रविवार को एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी, उसी दौरान उसकी कार केआर सर्किल अंडरपास पर गहरे पानी में फंस गई. आनन-फानन में बचाव कार्य शुरु हुआ, जिसमें अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने कार चालक और परिवार के पांच सदस्यों का रेस्क्यू किया.

सीएम ने दिया जांच का आदेश

सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से भानुरेखा का परिवार किराए पर कार लेकर बेंगलुरु देखने आया था. भानुरेखा इंफोसिस में काम करती हैं. वहीं राजधानी में बारिश के कारण अंडरपास पर लगा बैरिकेड गिर गया और ड्राइवर ने अंडरपास पार करने का जोखिम उठाया, जो उसे नहीं करना चाहिए था. वहीं जब पत्रकारों ने शिकायत की कि डॉक्टरों ने भानुरेखा का इलाज करने से इनकार कर दिया था, जबकि उसे अस्पताल ले जाया गया तो उस समय तक वह जीवित थी. सिद्धारमैया ने कहा कि वह इसकी जांच कराएंगे और कार्रवाई करेंगे.

बारिश के कारण बढ़ा जलस्तर

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, अंडरपास के बीच में कार लगभग डूब गई. वाहन में सवार लोगों मदद की गुहार लगाई. वहीं बारिश और ओलावृष्टि के कारण जलस्तर बढ़ने लगा. लेकिन जैसे ही परिवार मदद के लिए चिल्लाने लगा, आस-पास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. उन्होंने साड़ियों और रस्सियों के सहारे फंसे हुए लोगों ने ऊपर चढ़ाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. हालांकि उनमें से दो को आपातकालीन सेवा कर्मियों के तैराकों ने बाहर निकाल लिया, जबकि बाकियों को सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला गया.

अंडरपास में फंसा ऑटो रिक्शा

वहीं केआर सर्कल में एक ऑटोरिक्शा भी फंस गया था, जिसमें एक महिला यात्री ने वाहन के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई. बचावकर्मियों ने उसे भी बाहर निकाला. इस बीच, शहर के मध्य में मैजेस्टिक के पास एक अन्य जलभराव अंडरपास में कई वाहन फंस गए. लोगों को अपने वाहनों से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कई घरों में घुसा बारिश का पानी

वहीं कई लोगों ने शिकायत की कि जब भी शहर में भारी बारिश होती है तो बाढ़ आ जाती है और इसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं. शहर में अचानक हुई बारिश से कई घरों में भी पानी घुस गया. शहर के प्रमुख इलाके महालक्ष्मी लेआउट में भी घरों में पानी घुस गया, जिससे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अनाज को नुकसान पहुंचा.

पॉश इलाकों में जलभराव

मल्लेश्वरम और राजाजी नगर जैसे पॉश इलाकों के साथ-साथ श्रीरामपुरम, केंगेरी के कुछ इलाके, मैसूरु रोड और कई अन्य निचले इलाकों सहित कई अन्य इलाकों में जलभराव हो गया था. कई इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा. वहीं पेड़ गिरने से यातायात भी ठप हो गया.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful