देहरादून : प्रेमनगर पुलिस ने डेढ़ सौ ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर दबोच लिए। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साला हैं। वह बरेली से स्मैक लाकर दून के स्कूल-कॉलेजों में बेचते थे। जानकारी के अनुसार पुलिस डीएवी इंटर कॉलेज के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने सफेद रंग की स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी। हालांकि, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी में दोनों के पास स्मैक मिली। थानाध्यक्ष प्रेमनगर नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी नशा तस्करों की पहचान खालिद हुसैन उर्फ सानू पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम व थाना बिसातगंज (बरेली) और नासिर पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम व थाना सिधोली (शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। दोनों यहां सहसपुर के बड़ा रामपुर में किराये पर रहते थे।