सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट के दो को-फाउंडर्स ने कंपनी को छोड़ दिया

सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (ShareChat) को तगड़ा झटका लगा है. कंपनी के को-फाउंडर फरीद अहसान और भानु प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीईओ अंकुश सचदेवा के एक इंटरनल नोट में यह खुलासा हुआ है. हालांकि, फरीद और भानु प्रताप सिंह कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे.

कारण स्पष्ट नहीं
अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ShareChat के को-फाउंडर फरीद अहसान और भानु प्रताप सिंह ने इस्तीफा क्यों दिया, लेकिन इसे कंपनी के लिए जोरदार झटका माना जा रहा है. करीब एक हफ्ते पहले ही कंपनी से 600 कर्मचारियों की छुट्टी की गई थी. बता दें कि ShareChat में दिग्गज टेक कंपनियों गूगल और ट्विटर ने भी निवेश किया हुआ है.

विपरीत परिस्थिति की तैयारी
छंटनी को लेकर शेयरचैट की तरफ से कहा गया था कि लॉन्चिंग के बाद से शेयरचैट और शॉर्ट वीडियो ऐप मोज ने शानदार वृद्धि देखी है. हालांकि, भले ही हम लगातार बढ़ रहे है, ले​किन ऐसे कई बाहरी कारक हैं जो लागत और पूंजी की उपलब्धता को प्रभावित कर रहे हैं. इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, हमें विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंपनी को तैयार करने की आवश्यकता है.

जीत11 भी किया बंद
इससे पहले, दिसंबर की शुरुआत में कंपनी ने अपने फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म जीत11 को बंद करने का ऐलान किया था, जिसकी वजह से 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. शेयरचैट ने जून 2022 में भी गूगल और टेमासेक के नेतृत्व में कई चरणों में फंडिंग के तहत करीब 52 करोड़ डॉलर भी जुटाने का दावा किया था.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful