हल्द्वानी: शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों और सैलानियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल जनपद उत्तराखंड के मुख्य शहरों में माना जाता है. यहां पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटकों और आम जनता को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु बंधन योजना कार्यक्रम के तहत नैनीताल जनपद के लालकुआं कार रोड और हल्द्वानी के शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनने हैं. जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द फ्लाईओवर का निर्माण हो सकता है.
क्या कह रहे जिम्मेदार अधिकारी: गौरतलब है कि दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के अधिक आवागमन के चलते अधिकतर समय रेलवे फाटक बंद होने के चलते जाम की स्थिति के कारण पर्यटकों को भी परेशान होना पड़ता है. इसके अलावा इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं. जहां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि लालकुआं कार रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है. जिसको देखते हुए उनकी मांगों से शासन को भी अवगत कराया गया है. साथ ही वहां के प्रभावित दुकानदारों की मांग है कि फ्लाईओवर की जगह अंडरपास रेलवे क्रॉसिंग बनाई जाए.