रुद्रपुर : पुलिस ने ट्रांजिट कैंप में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिलाओं सहित सात लोगों को पकड़ लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सीओ यातायात बीएस मधवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रांजिट कैंप की नारायण कॉलोनी में एक घर मे देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान वह पर दो महिलाएं और चार युवक कमरों में मौजूद थे। पुलिस ने उन छह लोगों सहित भवन स्वामी महिला को भी दबोच लिया।
भवन स्वामी महिला का कहना है कि वह वहां आने वाले लोगों को कमरा दे देती थी। जिसकी एवज में वह उसको दो सौ रुपये देते थे। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। महिला ने बताया पिछले दो वर्ष से वह लोगों को कमरा मुहैया करा रही है।