उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तेज बहादुर सिंह ने मात्र 327 वर्किंग डेज में 6,065 मामलों का निपटारा कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के जज तेजबहादुर सिंह ने जो कारनामा किया है, उसकी तारीफें देश ही नहीं दुनियाभर में हो रही हैं। जज तेज बहादुर सिंह ने शुक्रवार(7 मार्च) को मीडिया को बताया कि उन्होंने जिले में वकीलों की हड़ताल के बावजूद 327 कार्य दिवस में 6,065 मामलों का निस्तारण किया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने विश्व रिकॉर्ड कायम करने वालों में जज तेज बहादुर सिंह के नाम को जोड़े जाने की पुष्टि की है।
