सीतापुर: उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे सीतापुर जिले में अपराधी निरंकुश हैं। यहां तो पुलिस की अस्मत पर भी हाथ डालने पर इनको भय नहीं लग रहा है। सीतापुर में कल पुलिस लाइन परिसर में महिला एच.सी.पी. (प्रोन्नत दारोगा) के घर में घुसकर एक युवक ने असले के बल पर उसके साथ 2 बार दुष्कर्म किया। इसके बाद में युवक ने फिरौती के रूप में 5 लाख रुपए की मांग की। उसकी मांग पूरी न होने की स्थिति में उसने बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। इसके बाद वहां से भाग निकला।
मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने भी घटना को छिपाने के उद्देश्य से शहर कोतवाली की जगह लहरपुर में मुकद्दमा दर्ज करा दिया है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।