उत्तर प्रदेश निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के उत्तराखंड में जीएम शिव आसरे शर्मा के पास लगभग 600 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का खुलासा होने के बाद काले धन के कुबेर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें लखनऊ स्थित निगम मुख्यालय में अटैच किया गया है। साथ ही उन पर आय से अधिक संपत्ति और निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों को लेकर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
वहीं, शिव आसरे शर्मा के हमराज ठेकेदार अमित शर्मा को भी राज्य सरकार ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अभी भी देहरादून और हरिद्वार में रुककर कुछ और लोगों से पूछताछ करेगी।अब शर्मा की जगह देहरादून के प्रशासनिक कार्यालय में महाप्रबंधक पद पर बीआर शाह को भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, शर्मा के उत्तराखंड में कार्य करने के दौरान जिन भी परियोजनाओं पर काम चल रहा था उनकी जांच होगी।