अब से सरकारी ब्लड बैंक में एक यूनिट की कीमत 450 रु होगी जो पहले 350 रु थी। यही नहीं, प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज को अब एक यूनिट ब्लड 1000 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले 400 रुपये रेट था। वहीं, नेट टेस्ट वाले खून की एक यूनिट के लिए 1200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
प्लेटलेट्स की कीमत 300 रुपये तय की गई है जबकि पूर्व में 250 रुपये थी। सरकार ने तीन सदस्य कमेटी बनाई है, जिसमें औषधि नियंत्रक व दो सीनियर पैथोलॉजिस्ट को सदस्य बनाया गया है जो हर तीन माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे। ऐसे में सवाल ये की पहाड़ की गरीब जनता दुख की घड़ी में भी महंगाई की मार झेलेगी। आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश परिषद के अध्यक्ष हैं जिनकी मौजूदगी में ये फैसला लिया गया है।