देवभूमि उत्तराखण्ड की नैनीताल हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए सीएम हरीश रावत की विधानसभा सीट समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सील करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग से 6 सप्ताह में जवाब देने को कहा है.
इससे पहले एक विकासनगर विधानसभा सीट की सभी वोटिंग मशीनें सील करने के आदेश दिए थे. नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बार फिर बड़ा फैसला सुनाते हुए उत्तराखंड विधानसभा की 6 सीटों पर सभी ईवीएम को सीज करने के आदेश दिए हैं. देहरादून ज़िले की राजपुर रोड, रायपुर, मसूरी और हरिद्वार जिले की बीएचईएल रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण और टिहरी की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्रों की सभी ईवीएम को छेड़खानी की शिकायत के बाद हाईकोर्ट ने सील करने के आदेश दिए हैं.
हरिद्वार ग्रामीण सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें भाजपा उम्मीदवार यतीश्वारानंद ने हराया था. हाईकोर्ट ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी ईवीएम सील करने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, चुनाव आयोग और सभी जीते हुए प्रत्याशियों से 6 सप्ताह में जवाब देने को कहा है. हाईकोर्ट इससे पहले देहरादून जिले की विकास नगर विधानसभा की सभी ईवीएम सील करने के आदेश दे चुका है.