वाराणसी । चौक में थोक के सराफा कारोबारी संजय अग्रवाल की दुकान में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर लगभग दस करोड़ के सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए। कारोबारी के मुताबिक लूटे गए गहने और जेवर का लगभग मूल्य दस करोड़ रुपये है हालांकि अभी लूट की कुल कीमत का आंकलन किया जा रहा है।
लूट की सूचना के बाद सभी प्रमुख आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास कर रहे हैं। शहर भर में सुरक्षा जांच के आदेश जारी कर बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर शहर के सबसे व्यस्त इलाके में भारी सुरक्षा के बीच बदमाशों द्वारा इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने से न सिर्फ कारोबारी बल्कि पुलिस भी हैरान है। घटना के समय व्यापारी व अन्य स्टाफ मौजूद थे कारोबारी के मुताबिक कुल छह बदमाशों ने इस वारदात को मिलकर अंजाम दिया और चुपचाप माल समेटने के बाद फरार भी हो गए।