मालेगांव ब्लास्ट मामले में दो दिन पूर्व जमानत पर रिहा हुई साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद को लेकर स्क्रिप्ट लिखी थी. साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने ने उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया था. साध्वी प्रज्ञा का न्यायिक हिरासत में भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं संस्थान में ढाई साल से इलाज चल रहा था. यहां गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वह अपने आत्मबल की वजह से आज जिंदा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि
-मानसिक और शारारिक तौर पर प्रताड़ित किया
-पुरुष अधिकारियों ने प्रताड़ित किया
-कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद को लेकर स्क्रिप्ट लिखी’
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वह आज कांग्रेस के षड्यंत्र से मानसिक रूप से बंधक मुक्त हुई. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘मैं अस्वस्थ हूं, इलाज जारी रहेगा. मैं उन लोगों को माफ करती हूं, जिनसे अनजाने में गलती हुई’ साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें न्याय पाने में 9 वर्षों का लंबा समय लग गया. वर्तमान सरकार में न्याय हो रहा है.