विद्या बालन की मच अवेटेड फिल्म ‘बेग़म जान’ 14 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ होते ही 12 घंटो में 10 लाख व्यूज मिल गए थे , ट्रेलर में विद्या का किरदार बहुत इंटरेस्टिंग नज़र आ रहा है। यह एक पीरियड ड्रामा है जिसे नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर सृजित मुख़र्जी ने बनाया है। विद्या व फिल्म की दूसरी एक्ट्रेसेस फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं।
इस फिल्म में विद्या के अलावा कई महिला किरदार भी हैं जैसे गौहर खान, पल्लवी शारदा व ईला अरुण। आपको जान कर हैरानी होगी कि फिल्म में अम्मा का किरदार एक गंभीर और सशक्त किरदार था और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के लिए किसी अलग और दमदार आवाज की तलाश थी।
विद्या ने किया अम्मा के किरदार के लिए ईला अरुण का नाम सजेस्ट
विशेष फिल्म्स ने काफी लोगों से सजेशन मांगे थे, तो विद्या को ही ईला अरुण का ख्याल आया, क्योंकि उन्होंने ईला अरुण का एक नाटक देखा था। इस बारे में ईला ने एक हिंदी अखबार से बातचीत की, ईला ने बताया कि विद्या ऐसी हंबल कलाकार है, कि वह मुझे कभी सामने से बोलने नहीं आयेगी कि उसने मेरा नाम सुझाया था। लेकिन मुझे भी यह खबर मिली है कि उसने मेरा नाम सजेस्ट किया था।
ईला बताती हैं कि विद्या के साथ ‘बेगज मान’ के सेट पर उनकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग रही है और वे आगे भी उनके साथ काम करना चाहेंगी। ईला ने यह भी बताया कि उन्होंने और विद्या ने कोलकाता में शूटिंग के दौरान जमकर शॉपिंग की है। विद्या के बारे में ईला कहती हैं कि विद्या को साड़ियों का बहुत शौक है और इसलिए मैं और विद्या जब भी मौका मिलता था, फौरन शॉपिंग के लिए निकल जाते थे। सबसे ज्यादा तो हमने शांति निकेतन की साड़ियां खरीदी हैं।