पीलीभीत। शराब पीकर छापा मारने आई विजिलेंस टीम को दुकानदारों ने ऐसा सबक सिखाया कि अधिकारियों को उल्टे पांव भागना पड़ा। घटना पीलीभीत जिले की है। इन दिनों यहां माता यशवंतरी देवी मंदिर के मेले में दुकानें लगी है। मेले में बिजली चोरी की जांच के लिए सोमवार रात करीब 11 बजे बरेली से विजिलेंस टीम के पहुंची थी, लेकिन दुकानदारों ने
विजिलेंस टीम के लोग पर शराब पीने और अभद्रता करने का आरोप लगाकर मारपीट कर दी। टीम को बंधक बनाकर काफी देर तक रखा गया। छूटने के बाद विजिलेंस टीम बिना कार्रवाई किए बरेली लौट गई।
बिजली विभाग के जेई पीसी सागर के नेतृत्व में विजिलेंस टीम यशवंतरी देवी मंदिर के मेले में पहुंची थी। टीम के सदस्य मेले में लगी दुकानों की वीडियोग्राफी करने लगे। दुकानदारों का आरोप है कि जब अधिकारियों से वीडियोग्राफी का कारण पूछा तो जेई व दरोगा अभद्रता करने लगे। टीम के सभी सदस्य शराब के नशे में थे। जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया
और टीम को बंधक बनाकर पिटाई कर दी।
विजिलेंस के दरोगा एसके सिंह का कहना है कि मेले में हो रही बिजली चोरी का वीडियो बनाने पर टीम के साथ मारपीट हुई। टीम के लोगों के शराब पीकर आने की बात गलत है। वहीं जब जेई साहब से सवाल किया तो वो कैमरामैन से हाथापाई पर उतारू हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि दारोगा जांच करने की बात बोल रहे थे तो शराब के नशे में धुत जेई ने
खुद को बचाते हुए कहा कि वो ड्यूटी पर ही नहीं है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई। खुद को फंसता देख विजिलेंस टीम भी वहां से चली गई।