जालौन (यूपी)। यूपी में योगी सरकार की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिशों और महिला सुरक्षा के दावों के बीच एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. बुलंदशहर गैंगरेप की तर्ज पर आठ लोगों ने पति पत्नी को बंधक बना कर पहले उन्हें लूटा और फिर पति की आंखों के सामने बारी बारी से महिला का बलात्कार किया. पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये हादसा शुक्रवार रात जयपुर से लौट रहे दंपति के साथ जालौन में हुई जहां उन्हें लिफ्ट देने के बहाने लूटा गया और फिर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है. पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. कुठौंद थाना क्षेत्र के बड़ी सुरावली निवासी ये दंपति जयपुर में पानीपूरी का ठेला लगाते हैं. जयपुर से औरैया तक बस से आने के बाद ये गांव के लिए एक सफेद रंग की पिकअप में सवार हो गए. इस पिकअप में पहले से तीन लोग बैठे हुए थे. पिकअप चालक ने कुठौंद चौराहे से पांच और सवारियां बैठायीं. सहाव मोड़ के पास गाड़ी में सवार सभी बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए बीस हजार रुपए और मंगल सूत्र छीन लिया. पति को बंधक बना महिला के साथ आठ लोगों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद वहशी दरिंदे मौके से फरार हो गए. देर रात जालौन कोतवाली पहुंचे दंपती ने आपबीती पुलिस को सुनाई.
बीते साल बुलंदशहर में गैंगरेप की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया था. अब जालौन में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.