दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाली एक महिला बच्चे को खिलाने का झांसा देकर ले गई और उसका अपहरण कर फर्रुखाबाद ले जाने की तैयारी में थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चा को सकुशल अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने अपहरण का खुलासा महज चंद घंटों करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उसने बताया कि नीलम अक्सर प्रेमलता के पास आती रहती थी. प्रिंस को बहुत लाड़ प्यार से खिलाती थी. लेकिन शनिवार को वह प्रिंस को लेकर गई और वापस नहीं लौटी. प्रेमलता को शक हुआ तो अपने पति ब्रजेश कुमार को फोन करके बताया. इसके बाद दंपति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी.
आरोपी महिला करीब छह महीने से प्रेमलता के पड़ोस में रह रही थी. इसके साथ एक व्यक्ति और एक नौ साल की बच्ची भी रह रही थी. वह व्यक्ति को अपना दूसरा पति बताती थी. बच्ची को अपनी बेटी बताती थी. ब्रजेश और उसकी पत्नी को महिला पर पूरा भरोसा था, लेकिन उसने दगा दे दिया. हो सकता है कि बेटे की चाहत में वह प्रिंस को ले गई.