बता दें कि इससे पहले ‘द ग्रेट खली’ भी 2007 में इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। इस जीत के साथ अब माहल डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन गए हैं।
जिंदर माहल मूल रूप से कनाडा के रहने वाले हैं लेकिन उनका फैमिली बैकग्राउंड पंजाब के फिल्लौर का है। कुछ दिन पहले जिंदर जालंधर में बनी ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई अकादमी में आए थे जहां उन्होंने खिलाड़ियों को फाइट के टिप्स भी दिए थे। इस मौके खली ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में डब्ल्यूडब्ल्यूई के मैच इंडिया में भी होंगे।
खली ने बताया कि रैंडी ऑर्टन से फाइट से पहले जिंदर माहल ने उन्हें फोन किया था और उन्होंने इस फाइट को जितने के टिप्स दिए थे। खली ने बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में जब जिंदर नए-नए आए थे तो उनकी फाइट जिंदर के साथ भी हुई थी और फिर धीरे-धीरे वह अच्छे दोस्त बन गए। डब्ल्यूडब्ल्यूई विजेता जिंदर माहल अपने टाइटल के साथ भारत आएंगे।