Yogi सरकार 3600 करोड़ में यूपी के 35 लाख युवाओं को देगी Smartphone-Tablet,

उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की प्रक्रिया जुलाई से फिर शुरू होगी। इसकी तैयारी योगी सरकार ने कर ली है। मंगलवार को स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए कमिटी की बैठक हुई। यूपीडेस्को के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अगले एक हफ्ते के अंदर रेट फाइनल कर लिया जाएगा। इसके बाद जून के तीसरे से चौथे हफ्ते के बीच कंपनियों से स्मार्टफोन और टैबलेट की सप्लाई मिलने लगेगी। जिसे जुलाई से बांटने की शुरुआत की जाएगी। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा के छात्र फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा कौशल विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को भी स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा।

राज्य सरकार की तरफ से जो निविदाएं निकाली गई हैं, उसके मुताबिक राज्य सरकार 25 लाख स्मार्टफोन और 10 लाख टैबलेट की खरीद करेगी। इसके लिए बजट में करीब 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर बजट में और भी रकम की व्यवस्था की जाएगी। जिससे की इस सत्र में ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया जा सके। राज्य सरकार ने अगले पांच साल में दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने का लक्ष्य रखा है।

पहले से अपग्रेड होंगे स्मार्टफोन

इस बार जो स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे, वो अभी तक वितरित किए गए स्मार्टफोन और टैबलेट से ज्यादा अपग्रेडेड होंगे। इस बार युवाओं को जो स्मार्टफोन दिए जाएंगे उसमें बैटरी की क्षमता बढ़ाई गई है। पिछली बार दिए गए स्मार्टफोन में बैटरी की क्षमता 4000 एमएएच थी। इस बार दिए जाने वाले स्मार्टफोन बैट्री की क्षमता 5000 एमएएच होगी। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम को भी एडवांस रखा गया है।

टैबलेट की रैम भी बढ़ाई गई

इस बार दिए जाने वाले टैबलेट की रैम 3 जीबी की होगी। अभी तक दिए जाने वाले स्मार्टफोन की रैम 2 जीबी होती है। रैम बढ़ने से टैबलेट हैंग करने की समस्या नहीं आएगी। टैबलेट और स्मार्टफोन में अपग्रेडेशन के लिए सचिव और औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई गई थी। इसी कमिटी की सिफारिशों के आधार पर फोन और टैबलेट में बदलाव किया गया है।

बाजार में चिप की कमी से कम हुई थी सप्लाई

पिछली बार यूपीडेस्को ने 25 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन के लिए टेंडर निकाला था। लेकिन समय कम होने और बाजार में चिप की कमी होने की वजह से यूपीडेस्को को सिर्फ 17.20 लाख ही डिवाइस सप्लाई हो पाए थे। इसमें करीब 10 लाख स्मार्टफोन और 7.20 लाख टैबलेट की सप्लाई कंपनियों से मिल पाई थी।

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful